विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मुम्बई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा समाज एवं विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दहिसर (पूर्व) स्थित साई मंदिर हॉल में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवकों, स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाजसेवी भामाशाह रामा विश्वकर्मा के प्रयासों से यह शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सम्मानितजनों की विशेष उपस्थिति रही जिनमें आमदार प्रकाश दादा सर्वे,चीफ़ फायर ऑफिसर दीपक घोष, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (दहिसर) सर्जराव शंकर पाटील, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (वाहतूक विभाग) प्रमोद तावड़े, क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी अशोक घुगे, ए.पी.ई. चंद्रकांता घड़गे, साइबर क्राइम पुलिस सुधा पाटिल, शिवसेना नगर सेविका (पूर्व) सुजाता पाटेकर, भाजपा उपाध्यक्ष मोतीबाई देसाई, उत्तर भारतीय संघ कांग्रेस के किशोर सिंह शामिल रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण भाई राठौड़, रामा विश्वकर्मा, शिवा विश्वकर्मा, उमा विश्वकर्मा, सुनील बनसोडे, सुनील तोतरे, राकेश जोशी, सुदामा गॉड, कमलेश विश्वकर्मा, रमाशंकर, सीताराम, रामजन्म विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, छोटेलाल, सुजीत विश्वकर्मा, महेंद्र गुप्ता, राहुल विश्वकर्मा, आदित्य विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, गोलू विश्वकर्मा, रेखा विश्वकर्मा, खुशी विश्वकर्मा, कमल मौर्य, राखी कदम, एसबीआई बैंक मैनेजर सुरेंद्र प्रसाद तथा अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने रक्तदान कर महादान का संदेश प्रसारित किया।

बता दें कि रामा विश्वकर्मा एक सरल स्वभाव के समाजसेवी हैं, जो सदैव लोगों की मदद करने और समाज में सकारात्मक कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। उनका उद्देश्य है हमेशा अच्छा काम करो और गरीबों की मदद करो।
