विश्वकर्मा ब्रिगेड प्रतापगढ़ ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि मनाई

प्रतापगढ। विश्वकर्मा समाज के गौरव व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री, देश के पूर्व गृहमंत्री और देश के सातवें राष्ट्रपति स्व0 ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि जनपद मुख्यालय के अम्बेडकर चौराहे पर विश्वकर्मा ब्रिगेड के बैनर तले बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ0 पूनम इंसान, जिला पंचायत सदस्य ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके आदर्शों पर चलते हुए देश के लिए एक नजीर बनने की अपील किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन पार्वती विश्वकर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी फूलचंद विश्वकर्मा बहरिया ने किया। डॉ0 अनिल कुमार विश्वकर्मा ने स्वागत किया।
बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए पार्वती विश्वकर्मा ने ज्ञानी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी रंजना विश्वकर्मा ने कहा कि देश का प्रथम नागरिक होकर महामहिम ज्ञानी जैल सिंह ने विश्वकर्मा समाज का पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक मिशाल स्थापित किया। शैलेश विश्वकर्मा ने समाज के हर कार्यक्रम में सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया गया। ग्राम प्रधान बिहारगंज राना सिंह ने विश्वकर्मा समाज के हर मुहिम में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम से गदगद सुरेश चंद्र विश्वकर्मा ने कार्यक्रम में राष्ट्रपति जी के स्वर्णिम दिनों को याद दिलाते हुए उनके जीवन शैली को अपने समाज के लोगों को ग्रहण करने का आह्वान किया गया। आशुतोष मोनू विश्वकर्मा ने समाज के हर कार्यक्रम में कदम से कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन बबलू विश्वकर्मा प्रदेश सचिव विश्वकर्मा ब्रिगेड द्वारा और कृष्ण कुमार विश्वकर्मा द्वारा धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रेमचंद विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, सूरज, आशुतोष, राम प्रकाश, बड़े बाबू, सुरेश चंद्र, कृष्ण कुमार, राजेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, शशि मैथली द्विवेदी, प्रदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे ।