विक्की ने दिया व्यावसायिक नेतृत्व का प्रशिक्षण, ऑनलाइन व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का छठा सत्र आयोजित
शामली। विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (विक्की) द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन व्यावसायिक प्रशिक्षण कक्षाओं के छठे सत्र में युवाओं को व्यवसायिक नेतृत्व अर्थात बिजनेस लीडरशिप स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया। VICCI द्वारा समाज के युवाओं के लिए यह कार्यक्रम निशुल्क चलाया जा रहा है।
प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा ने बताया कि समाज और राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं में व्यवसायिक दक्षता और कौशल विकास एक महत्वपूर्ण और आवश्यक विषय है। इसी राष्ट्रहित के कार्य के लिए विक्की द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ऑनलाइन प्रशिक्षण में कर्नाटक बैंगलोर से विख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट महाबलेश भद्रावती ने पावरप्वाइंट के माध्यम से व्यावसायिक नेतृत्व का प्रशिक्षण दिया। प्रयागराज से उद्यमी कमलेश विश्वकर्मा ने लीडरशिप क्वालिटी पर प्रकाश डाला।