विश्वकर्मा मन्दिर जीर्णोद्धार का शिलापूजन सम्पन्न
लखनऊ। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा, मकबूलगंज, लखनऊ द्वारा स्थापित 100 वर्ष पुराने विराट विश्वकर्मा मन्दिर के जीर्णोद्धार का शिलापूजन वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। शिलापूजन के इस पावन अवसर पर काफी दूर—दराज से पधारे समाजबन्धु उपस्थित रहे।
पद्मभूषण पं0 राम किंकर उपाध्याय ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ शिलापूजन कार्य सम्पन्न कराया। सभा कार्यकारिणी की तरफ से सभी आये हुये अतिथियों का शाल भेंटकर व पट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संक्षिप्त सभा का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस जे0एन0 विश्वकर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा, पूर्व मन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा व पूर्व मन्त्री डा0 कृष्णमुरारी विश्वकर्मा उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों व समाजजनों ने मन्दिर जीर्णोद्धार कार्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। मौके पर कुछ लोगों ने सहयोग राशि की घोषणा किया तो कुछ लोगों ने नकद सहयोग भी प्रदान किया। दिल्ली से पधारे वेदप्रकाश शर्मा ने विश्वकर्मा भजनों की प्रस्तुति दी तो लखनऊ के राजेश विश्वकर्मा ने गजल सुनाकर लोगों को रोमांचित किया। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश मोहन विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी डा0 राम शरण विश्वकर्मा, एनएसपीएस रायबरेली के चेयरमैन शशिकान्त शर्मा, डीएफओ रायबरेली तुलसीदास शर्मा, होरीलाल शर्मा, दिनेश वत्स, शिवकरन लाल विश्वकर्मा, प्रेमधनी विश्वकर्मा, सुभाष पांचाल, सुनील पांचाल, के0एल0 शर्मा, विजय विश्वकर्मा, बृजेश शर्मा, श्याम सुन्दर विश्वकर्मा,अमर जी विश्वकर्मा, शत्रुघ्न मिश्रा, दिनेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, राम कैलाश शर्मा, दीपक जांगिड़, गायत्री जांगिड़, रामधनी विश्वकर्मा, प्रभाकर विश्वकर्मा, अरूण विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, हरीश शर्मा, डा0 सी0पी0 शर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा, श्याम सुन्दर विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।