उष्मा शाह आल मीडिया काउंसिल की राष्ट्रीय कन्वीनर नियुक्त
अहमदाबाद। आल मीडिया काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने काउंसिल की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष उष्मा शाह को राष्ट्रीय कन्वीनर नियुक्त किया है। वह पिछले 3 साल से अब तक महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्यभार देख रही थी।
बीते 3 वर्ष में श्रीमती शाह ने आल मीडिया काउंसिल को हर राज्य में ले जाने में अपना विशेष योगदान दिया है। उनके इस योगदान को देखते हुए ही काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा ने श्रीमती शाह को राष्ट्रीय कन्वीनर बनाया है। श्री विश्वकर्मा ने उम्मीद जताया है कि श्रीमती शाह अपनी कार्यक्षमता की बदौलत आल मीडिया काउंसिल को राष्ट्रीय से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने मे अपना विशेष योगदान देंगीं।