तू निकला छुपा रूस्तम में जलवा बिखेरेंगी ट्विंकल विश्वकर्मा
मुम्बई/लखनऊ। फिल्म इण्डस्ट्री में नई सनसनी फैलाने आ रही अभिनत्री ट्विंकल विश्वकर्मा की बिग लांचिंग निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म तू निकला छुपा रुस्तम से हो रही है। श्री सिद्धिविनायक फिल्म क्रिएशन प्रस्तुत इस फिल्म में ट्विंकल काफी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। केन्द्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और भोजपुरी आइकॉन पूनम दूबे की रोमांटिक जोड़ी है। ट्विंकल विश्वकर्मा इस फिल्म में पूनम दूबे की छोटी बहन के रोल में सेकंड लीड कर रही हैं। इस फिल्म में काम करके वे काफी खुश हैं।
इस फिल्म के निर्माता बृजेश कुमार सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं। कथा, पटकथा अनिल विश्वकर्मा ने लिखा है तथा संवाद इंद्रजीत कुमार ने लिखा है। संगीतकार छोटे बाबा हैं। छायांकन डी0के0 शर्मा, मारधाड़ इकबाल सुलेमान, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है। कार्यकारी निर्माता शिवेंद्र सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर दुर्गेश सिंह चौहान व राजेश निषाद हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, पूनम दूबे, शिव सिंह श्रीनेत, ट्विंकल विश्वकर्मा, उमेश सिंह, अनूप लोटा तिवारी, रजनीश पाठक, अभय राय, स्वीटी सिंह, राजू भारती, नीरज यादव अहिरा, नीलू यादव, बाल कलाकार स्वरा त्रिपाठी हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से मुम्बई तक का सफर तय करके ट्विंकल विश्वकर्मा ने कड़ा संघर्ष एवं लगन की बदौलत अपना सपना साकार कर लिया है। उन्होंने अपने अभिनय का सफर छोटे परदे से किया। देवांशी, पोरस, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे कई टेलीविजन शोज करने के बाद भोजपुरी के प्रति लगाव की वजह से उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की ओर रुख किया और भोजपुरी फिल्म तू निकला छुपा रुस्तम के जरिये बड़े परदे पर धमाकेदार एन्ट्री कर रही हैं। भोजपुरी फिल्म देखने वाले हर वर्ग के दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट के लिए निर्मित की जा रही संपूर्ण पारिवारिक व साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म तू निकला छुपा रुस्तम की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोर शोर से की जा रही है। (साभार)
जिन्दाबाद
Work is Worship