हाड़ी पिपल्या की टीना बनी तहसीलदार, मिला सम्मान
मनासा। नीमच जिले के ग्राम हाड़ी पिपल्या के किसान मुकेश मालवीय की बेटी टीना का नायब तहसीलदार पद के लिए चयन हुआ है अौर मौसेरी बहन साेनाली सोलंकी का साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में प्लेसमेन्ट हुआ है। दोनों बहनों के गांव पहुंचने पर सार्वजनिक सम्मान किया गया। मनासा तहसील के छोटे से गांव हाड़ी पिपल्या के किसान मुकेश मालवीय की बेटी टीना मालवीय इंदौर से पीएससी की तैयारी कर रही थी।
जुलाई 2018 को टीना ने पीएससी की परीक्षा दी और परीक्षा में सफलता मिली। 4 जनवरी को साक्षात्कार हुआ और चयन सूची में टीना का नाम आया है। टीना के साथ ही उसकी मौसी की लड़की सोनाली विक्रम सोलंकी का चयन साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हुआ है। दोनों बहनों के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने सार्वजनिक रूप से सम्मान किया।