विश्कर्मा समाज के मिलन समारोह में समाज के बुजुर्गों का हुआ सम्मान
धनबाद। विश्वकर्मा लोहार समिति (रजि0) का पारिवारिक मिलन सह स्वरूचि भोज एवं बुजुर्ग सम्मान समारोह कार्यक्रम मेमको मोड़ स्थित द सन्नी कैफे के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। समारोह में विश्वकर्मा समाज से कुल 81 बुजुर्गों को भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर व शॉल देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बरवाअड्डा थाना प्रभारी गंगा सागर ओझा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। समिति के अध्यक्ष विजय कुमार विश्कर्मा ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई समाज तभी आगे बढ़ता है जब समाज संगठित हो। विश्वकर्मा समाज को संगठित कर एकजुटता के साथ आगे बढ़ने का समिति का यह प्रयास सरहानीय है। उन्होंने कहा कि समाज में सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व पुलिस के कंधे पर है। लोगों को सुरक्षित माहौल देने हेतु पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।
समारोह को सम्बोधित करते हुये समिति के अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि यह समारोह इंदु शर्मा की स्मृति पर आयोजित है। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई। विश्कर्मा समाज की राजनीतिक भागेदारी सुनिश्चित हो इस प्रयास के साथ संगठन का विस्तार राज्य के 24 जिला में करना समिति का लक्ष्य है।
विश्वकर्मा लोहार समिति शुरू से ही सामाजिक कार्यों वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण जैसे पुण्य कार्यो में बढ़चढ़कर योगदान देते आई है। समिति के सचिव विजय शर्मा ने अपने संबोधन में समाज को संगठित करने पर जोर दिया। समारोह में आकांक्षा कुमारी, सूरज शर्मा, हीरालाल शर्मा, प्रभात शर्मा, के0के0 शर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, अरुणा देवी, अशोक शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, भुनेश्वर विश्वकर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, हुलास विश्वकर्मा आदि को सम्मानित किया गया।
समारोह को हीरालाल शर्मा, प्रभात शर्मा, के0के0 शर्मा, आकांक्षा कुमारी, सुरेश विश्वकर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह को सफल बनाने में संतोष विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, सोमनाथ विश्वकर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, हरेराम विश्वकर्मा का सरहानीय योगदान रहा।