राज्य स्तरीय लोहार जनजाति सम्मेलन सम्पन्न
पटना। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड आदिवासी प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राज्य स्तरीय लोहार जनजाति सम्मेलन विद्यापति भवन, पटना, बिहार में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आर0सी0पी0 सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रवि ज्योति कुमार राजगीर, विधायक महेश्वर प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। सम्मेलन के आयोजनकर्ता राजकिशोर ठाकुर ने अध्यक्षता की तथा मंच का संचालन अमीरी लाल ठाकुर उर्फ लोहार गांधी ने किया। यह सम्मेलन पूर्ण रूप से सम्पूर्ण लोहारमय एवं बिहार लोहार जनजाति समुदाय के राजनीतिकरण, सामुदायिक विकास एवं शैक्षणिक, सामाजिक विकास तथा मुख्य रूप से लोहार समुदाय के छात्रों की समस्या के उचित निदान करने के लिए सार्थक पहल करने के प्रयास से किया गया।
मुख्य अतिथि आर0सी0पी0 सिंह, अध्यक्ष राज किशोर ठाकुर एवं कैलाश ठाकुर (मैथ गुरू) ने सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करके किया। तत्पश्चात अपने अभिभाषण में लोहार जाति समुदाय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोहार जाति पैदाइशी इंजीनियर होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोहार समाज के साथ बिहार सरकार के अधिकारी एवं बिहार सरकार के मुखिया मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार साथ खड़े हैं, हर कदम पर साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके उचित मांग का हम लोग मिलकर समस्या का निदान करने का सार्थक पहल करेंगे। जब तक निदान नहीं होता तब तक हम न रुकेंगे न थकेंगे। कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि इस समस्या को मजबूती से आवाज उठाने का काम करूंगा, आप मेरे साथ हैं और मैं आपके साथ हूं।
इस सम्मेलन में युवा छात्र प्रतिनिधि का नेतृत्व करते हुये अवध बिहारी शर्मा ने अपने तरीके से अतिथि के समक्ष समस्याओं पर प्रकाश डाला। कहा कि हम सभी की जातीय समस्या संसद में लगभग 5 बार माननीय सांसदों द्वारा उठाया गया है। हमारे समाज के छात्रों का भविष्य एवं जीवन बर्बाद हो रहा है, मैं भी एक छात्र हूं, कितना दु:ख है मैं खुद समझता हूं। आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि बिहार लोहार समाज की 73 वर्षों की सामूहिक जातीय समस्या का स्थाई समाधान किया जाये। इस कार्य के लिए मुख्यमन्त्री को अपना सम्पूर्ण लोहार समाज सपरिवार ऋणी रहेगा। मंच संचालनकर्ता अमीरी लाल ठाकुर उर्फ गांधी, अध्यक्षता कर रहे राजकिशोर ठाकुर एवं अन्य अतिथियों के साथ संपूर्ण बिहार लोहार समाज के सम्मुख अवध बिहारी शर्मा को ”लोहार यूथ आइकन” की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। अवध बिहारी द्वारा लोहार शिक्षा केन्द्र, लोहार दहेज मुक्त विवाह, लोहार जंसघ बिहार जैसे कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं।
इसी मंच पर अपना लोहार वेबसाइट www.ApnaLohara.com के फाउण्डर युवा को सतीश कुमार शर्मा को भी सम्मानित किया गया। दोनों युवाओं को कैलाश ठाकुर (मैथ गुरू) ने माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दोनो युवा लोहार समाज के कर्णधार हैं जो इतनी कम उम्र से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखते हैं।
इस अवसर पर लोहार समाज के हितैषी एवं सामाजिक नेता, कार्यकर्ता एवं सभी जिला आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रखण्ड अध्यक्ष तथा अमीरीलाल ठाकुर पुर्वी चम्पारण, धर्मेन्द्र शर्मा मुजफ्फरपुर, श्यामसुंदर विश्वकर्मा मधुवनी, दिनेश शर्मा सीतामढ़ी, इन्दु देवी औरंगाबाद, विजय विश्वकर्मा बैशाली, मनोज कुमार ठाकुर गोपालगंज, सुरेन्द्र ठाकुर समस्तीपुर, रविन्द्र कुमार शर्मा आरा, दयानन्द विश्वकर्मा गया, योगेश राज विश्वकर्मा जहानाबाद, मुकेश शर्मा अरवल, नन्दलाल विश्वकर्मा नालन्दा, नवीन कुमार शिवहर, डा0 रामजी विश्वकर्मा दरभंगा, भीम विश्वकर्मा प्रवक्ता गया, राधाकांत ठाकुर प्रवक्ता पूर्वी चम्पारण के साथ ही लोहार युवा प्रतिनिधि के रूप में अवध बिहारी शर्मा (ए0बी0 शर्मा) पूर्वी चंपारण, सतीश कुमार शर्मा पूर्वी चम्पारण, विवेक कुमार शर्मा वैशाली, गौरव कुमार वैशाली, ओम प्रकाश शर्मा वैशाली, रघुवंश प्रताप गया, शशि कुमार शर्मा गया, सिद्धान्त कुमार सीतामढ़ी, रामप्रवेश विश्वकर्मा नवादा, अशोक विश्वकर्मा नवादा, पवन कुमार सासाराम, श्रीकांत शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट— श्रवण कुमार शर्मा