श्री विश्वकर्मा जांगिड़ महिला विकास समिति ने किया सिलाई प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत
नागौर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ महिला विकास समिति द्वारा युवतियों व महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिये सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आरम्भ किया गया। यह सिलाई प्रशिक्षण शिविर लाडनूं में स्टेशन रोड स्थित श्री विश्वकर्मा भवन में स्थापित किया गया है जिसका बाकायदा उद्घाटन किया गया। शिविर में अनुभवी व योग्य अध्यापिकाओं द्वारा सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शिविर का उद्घाटन करते हुये निर्मला तीराणियां ने कहा कि यह सकारात्मक शुरूआत हुई है, इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। यह कौशल का जमाना है, आत्मनिर्भरता ही समय की मांग है। इस अवसर पर अनीता खलवाड़ियां, अमिता किंजा, सुलोचना जायसवाल, ज्योति किंजा, ज्योति जायसवाल सहित कई प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहीं। समिति की अध्यक्ष वन्दना किंजा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।