श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड जौनपुर ने प्रतिभागियों को दिया पुरस्कार
जौनपुर। श्री संकट मोचन संगठन नखास जौनपुर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा, गुरुनानक जयन्ती व देव दीपावली के शुभ अवसर पर शाही पुल के नीचे गोपी घाट के प्रांगण में रंगोली एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिया गया।
उक्त पुरस्कार वितरण में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, डॉ0 पी0के0 संतोषी व इं0 विभोर विश्वकर्मा (अवर अभियन्ता नगर पालिका परिषद जौनपुर) सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
—संजय विश्वकर्मा