कभी गलियों में पेपर बेचा करते थे केबीसी में पहुंचने वाले दीपक विश्वकर्मा
मुम्बई। छोटे पर्दे के सबसे चर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर तमाम ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं जिनकी कहानी बहुत ज्यादा प्रेरणादायक होती है। इसी शो में एक ऐसा बैठा। बात हो रही है दीपक विश्वकर्मा की। दीपक कभी अपनी ट्यूशन फीस भरने के लिए गलियों में अखबार बेचा करते थे, आज वह एक मल्टी नेशनल कंपनी में कंसल्टेंट हैं। 42 वर्षीय दीपक विश्वकर्मा मध्य प्रदेश के देवास जिले के निवासी हैं।
दीपक विश्वकर्मा ने अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें हाई स्कूल में ट्यूशन पढ़ना था और वह अपने पिता से पैसे नहीं मांग सकते थे। ऐसे में उन्हें एक ऐसे काम की जरूरत थी जिससे वह कम समय खर्च करके अपनी ट्यूशन फीस के लिए पैसा निकाल सकें। उन्होंने यही सोचकर अखबार बेचने का काम शुरू किया। इसके उन्हें 60 रुपये प्रतिदिन मिल जाते थे और उनकी ट्यूशन की फीस निकल जाती थी।
दीपक ने बताया कि उन्होंने इसी तरह के तमाम काम जीवन में आगे बढ़ने के लिए किए हैं। वह चपरासी का काम कर चुके हैं और उन्होंने खुद कंप्यूटर सीखने के बाद इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ाया है। दीपक गर्ल्स कॉलेज में टीचर भी रह चुके हैं। दीपक की यह कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन उनसे काफी प्रभावित नजर आए। शो की पंचलाइन दोहराते हुए अमिताभ ने कहा कि आप हमेशा अड़े रहें और खड़े रहें।
—नींद नहीं आती तो क्या करते हैं दीपक?
दीपक ने भी कहा कि वह जानते थे कि उनके पास अपने ज्ञान के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। दीपक की एक दिलचस्प आदत का भी अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दीपक को जब रात को नींद नहीं आती है तो वह अपनी पत्नी की तस्वीर बनाते हैं और उसके बाद सो जाते हैं। इस पर दीपक ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन की तस्वीर भी बना चुके हैं। दीपक ने अमिताभ बच्चन को उनकी तस्वीर गिफ्ट की जिसे उन्होंने कैमरा की तरफ दिखाया। दीपक की बनाई हुई तस्वीर पाकर अमिताभ बच्चन काफी खुश नजर आए। दीपक ने लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा कि ज्ञान शब्द किसी जादुई चिराग की तरह है जिसको जितना रगड़ोगे जिन्न उतना ही बड़ा होता जाएगा।
—दीपक विश्वकर्मा ने केबीसी में दिया इन प्रश्नों का उत्तर
प्रश्न- इस पारंपरिक कहावत में सही शब्द लगाकर उसे पूरा करें, “मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव, ___ देवो भव.”
सही जवाब- अतिथि
प्रश्न- इनमें से कौन सी मिठाई एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग घटकों से बनी है?
सही जवाब- कुल्फी फालूदा
प्रश्न- एक मानक ताश की गड्डी में यदि चार इक्के होते हैं तो बादशाहों की संख्या कितनी होती है?
सही जवाब- चार
प्रश्न- इस ऑडियो क्लिप में यह हस्ती किस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं?
सही जवाब- ‘बड़े मियां छोटे मियां’
प्रश्न- इनमें से कौन सा सरीसृप का नाम एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का भी नाम है?
सही जवाब- पाइथॉन
प्रश्न- सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के लिए 1962 में स्थापित किस स्कूल की 1222 शाखाएं हैं, जिसमें काठमांडू, तेहरान और मॉस्को भी शामिल है?
सही जवाब- केंद्रीय विद्यालय
प्रश्न- 1966 में ताशकंद समझौते पर प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और किस पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किये थे?
सही जवाब- अयूब खान
प्रश्न- इनमें से किस देवता की पुत्रवधू रिद्धी और सिद्धी हैं?
सही जवाब- शिव
प्रश्न- तस्वीर में नजर आ रहे इस प्रसिद्ध बैंकर को पहचानिए?
सही जवाब- उदय कोटक
प्रश्न- 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इनमें से कौन से कप्तान अपने देश में सांसद हैं?
सही जवाब- मशरफे मुर्तजा
प्रश्न- इनमें से कौन सी नदी, जिसका उद्गम मध्यप्रदेश में है, कर्क रेखा को दो बार काटती है?
सही जवाब- माही
??
Thanks congratulations