इंटेलीजेंस टेस्ट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाली श्रद्धा विश्वकर्मा सम्मानित
अम्बेडकरनगर। तमाम बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा में सबसे अधिक अंक पाना, उच्च अधिकारियों के हाथों सम्मान पाना जहां बच्चे व अभिभावकों के लिए सौभाग्य की बात होती है। वहीं अन्य बच्चों के लिए ऐसे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं सभी के प्रेरणास्रोत होते हैं। ऐसे छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपने को ढाल सकते हैं। ऐसे आयोजित इंटेलीजेंस टेस्ट परीक्षा में पूरे भारत में सर्वाधिक अंक पाने वाली छात्रा श्रद्धा विश्वकर्मा को बीते हफ्ते एमबीएमएम विद्यालय में बिशिष्ट सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ने 10 हजार रुपये का चेक देते हुए उक्त विचार व्यक्त किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए आभार व्यक्त किया।
एबीएसए जलालपुर के0पी0 सिंह ने कहा, आयोजित इंटेलीजेंस प्रतियोगी परीक्षाओं में सबसे अधिक अंक ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय एमबीएमएम मालीपुर में अध्ययनरत बिटिया को मिलना बेहतर पढ़ाई व्यवस्था को दर्शाता है। इसके पूर्व डॉ0 सुरेश चंद्र मिश्रा, देवेन्द्र यादव, मित्रसेन यादव समेत अन्य शिक्षकों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में धीरेंद्र यादव, एआरपी मित्रसेन वर्मा, सुरेन्द्र देव पाण्डेय, डॉ0 दूधनाथ यादव, सूर्यनाथ यादव, डॉ0 सी0के0 विश्वकर्मा समेत सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।