शंकर शर्मा ‘बंटी’ समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मनोनीत
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने कन्नौज निवासी शंकर शर्मा उर्फ बंटी नेता को उत्तर प्रदेश राज्यकार्यकरिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की तरफ से समाजवादी पार्टी के अधिकृत फेसबुक पेज व ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है।
ज्ञात हो कि बंटी नेता के नाम से प्रचलित शंकर शर्मा बहुत पहले से ही समाजवादी पार्टी के लिये कार्य कर रहे हैं। डिम्पल यादव के वहां से सांसद रहने के दौरान बंटी नेता उनके काफी नजदीक रहे। समाजवादी पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यहां उनकी काफी नजदीकी है। शुभचिंतकों, मित्रों और पार्टीजनों ने बधाई दिया है।