वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चन्द्र शर्मा “महाराणा मेवाड़ सम्मान” से सम्मानित
उदयपुर। करौली जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चन्द्र शर्मा को “महाराणा मेवाड़ सम्मान” से किया सम्मानित किया गया है। महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन उदयपुर द्वारा 1 मार्च 2020 को एक सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। फाउंडेशन की तरफ से शॉल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेट कर प्रकाश चन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन की तरफ से महाराणा मेवाड़ उदयपुर के युवराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ व इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 के0 कस्तूरी रंगन ने सम्मानित किया। इस दौरान अरविंद सिंह मेवाड़ भी मौजूद रहे।