वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चन्द्र शर्मा गणतंत्र दिवस पर हुये सम्मानित
![](https://i0.wp.com/vishwakarmakiran.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG_20200211_090444.jpg?fit=640%2C360&ssl=1)
रौली। 71वे गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2020) पर करौली के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा को उनके द्वारा किए गए पत्रिकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर करौली ने श्री शर्मा को जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्रकाश चन्द्र शर्मा इससे पहले भी कई बार विभिन्न जगहों पर सम्मानित हो चुके हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रमेश मीना रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर डॉ0 मोहनलाल यादव व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल थे। इस अवसर पर जिले के अन्य अधिकारीगण व सम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे।