मप्र के सत्यम विश्वकर्मा भारतीय बैडमिन्टन में चयनित

3
Spread the love

भोपाल। मध्यप्रदेश के सत्यम विश्वकर्मा और मोनिका परिहार भारतीय बॉल बैडमिन्टन टीम में चुने गए हैं। यह टीम 16 से 22 मार्च तक सिंगापुर और मलेशिया के विरुद्व खेले जाने वाले बाॅल बैडमिन्टन के टेस्ट मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह मुकाबले फाइव्स, डबल्स और मिक्स आधार पर खेले जाऐंगे।
मप्र बाॅल बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव सीएस भाष्कर, सह सचिव नौशाद अली ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन दिल्ली में आयोजित नेशनल कैम्प के बाद किया गया है। मप्र ओलम्पिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह के अलावा जिला बाॅल बैडमिन्टन संघ के पदाधिकारियों ने इन दोनों खिलाड़ियों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने भी बधाई दी है।

3 thoughts on “मप्र के सत्यम विश्वकर्मा भारतीय बैडमिन्टन में चयनित

  1. सत्यम विश्वकर्मा के चयन पर कोटि कोटि बधाइयां देता हूं

  2. नमस्कार सर/ मॅडम माझं नाव संदेश बाळू पडवळ आहे. मी कामोठे , नवी मुंबई इथे राहतो. तुम्हचा get redult side आणि तुमच काम खरच खूप छान आहे. मला ही तुमच्या get result टीम सोबत काम करण्याची ईच्छा आहे. मला काम तुमच्या सोबत काम करायला ची परवानगी हावी ही विनंती. धन्यवाद आपला एक यूजर संदेश 8286169032 best custom essay

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: