सन्तोष विश्वकर्मा ने निजी खर्चे से किया गांव को सेनेटाईज
चन्दौली। कोरोना जैसी महामारी के बीच चन्दौली जिले के भीषमपुर गांव में सन्तोष विश्वकर्मा (चंदू) द्वारा अपने निजी खर्चे से पूरे गांव में घर-घर जाकर दवा का छिड़काव करते हुये सेनेटाईज किया गया। गांव वालों ने सन्तोष विश्वकर्मा के इस पहल का समर्थन किया तथा उनके साथ गांव में हर एक घर में जाकर दवा का छिड़काव करने में मदद किया। कड़ी धूप के बावजूद गांव के रामअवतार विश्वकर्मा, देवेन्द्र विश्वकर्मा, दशमी, पतालु, घनश्याम इत्यादि लोगों ने साथ रहकर दवा छिड़काव करने में मदद की।
संतोष भैया को साधुवाद ??