समाज की बैठक में सर्वसम्मति से संतोष ओझा बने निर्वाचन अधिकारी

0
Spread the love

गुना। मैथिल ओझा समाज धर्मशाला ट्रस्ट जिला गुना की बैठक का आयोजन मैथिल ओझा धर्मशाला (ए0बी0 रोड गुना) पर किया गया। बैठक का आयोजन मुख्यतः निवर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम ओझा के 2 बर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने के फलस्वरूप नवीन अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादन हेतु रखा गया था।
बैठक की कार्यवाही सभापति मदन कुमार निवर्तमान अध्यक्ष, अतिथिगण नारायण ओझा अशोकनगर, संतोष ओझा (एनएफएल), महेन्द्र ओझा रुठियाई तथा ओझा समाज मित्रमंडल सेवा समिति गुना के अध्यक्ष राजकुमार ओझा एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बैठक कार्यवाही सम्पन्न की गई। बैठक में मुरारीलाल द्वारा धर्मशाला ट्रस्ट के बायलॉज का पठन किया गया। बैठक कार्यवाही में सदस्यगणों ने बायलॉज के बिंदुओं पर अपने विचारों का आदान—प्रदान किया। बैठक में संतोष ओझा द्वारा निर्वाचन प्रक्रियाओं के सुगम संचालन पर प्रकाश डालकर अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रकाश डाला कि चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही सुसंगत तरीके से किस प्रकार संपन्न होना चाहिए। उनके विचारों का उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ समर्थन किया। तदुपरांत नारायण ओझा अशोकनगर द्वारा धर्मशाला के इतिहास पर प्रकाश डाला गया एवं नियमानुसार ट्रस्ट के संचालन करने पर ज़ोर दिया गया। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यों का सम्पादन, नियमबद्ध निर्वाचन, आय-व्यय के ऑडिट का नियमानुसार नियमित रूप से कार्य सम्पादन पर विचार प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात विजय ओझा मीडिया प्रभारी द्वारा अपने विचार एवं प्रश्न उपस्थित कार्यकारिणी एवं सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जो वास्तव में विचारणीय एवं मंथन योग्य है। साथ ही बैठक में ओझा समाज मित्रमंडल टीम के द्वारा प्रस्तावित पत्रिका विमोचन पर भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त उपस्थित सदस्यों में महेन्द्र ओझा, राजकुमार, बनवारीलाल, भगवान लाल, रामसेवक, हरिबल्लभ ओझा, रामेश्वर, कैलाश ओझा आदि समाज बंधुओं ने अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया।
इसके उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा निर्वाचन करने के लिए निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा गया। चर्चा के बाद सभी ने एक स्वर में सन्तोष ओझा (एनएफएल) के नाम पर सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर नाथूराम, मुरारीलाल मथुरिया, धर्मेन्द्र, रामबली ओझा, राम जी एडवोकेट, एल0एन0 झा, गोवर्धन लाल झा एवं अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: