बॉडी बिल्डिंग में सचिन शर्मा को यूपी में दूसरा स्थान
मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस द्वारा कानपुर में 29 सितंबर को यूपी बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के अन्तिम परिणाम में मेरठ जिले के गांव डाबका निवासी सेवाराम शर्मा के पुत्र सचिन शर्मा उर्फ सनी ने उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वह अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा के भतीजे हैं। सचिन वेलोसिटी जिम चलाते हैं। उनकी इस सफलता पर अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के प्रदेश प्रवक्ता व समाजसेवी यशपाल जांगिड़ ने बधाई दी है।
समाज को गौरवान्वित करने के लिए दिनेश जी को बहुत धन्यवाद।सुखी व समृद्ध जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं।