बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
उदयपुर। बाल कल्याण समिति उदयपुर व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में उदयपुर से शुरू होने वाले बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान की समीक्षा बैठक बाल कल्याण समिति के कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शैलेंद्र पंडया ने की। बैठक के दौरान कार्य की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार चारण व समिति के सभी सदस्य तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द जांगिड़, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सुथार, प्रदेश सचिव पंकज कुमार जैन, प्रदेश मुख्य सचिव ललित कुमार बरंडा, प्रदेश महासचिव टीकाराम मीणा, डुंगरपुर जिलाध्यक्ष तेजपाल कलाल, महासचिव प्रदीप गामोट, मीडिया प्रभारी दिव्या तपोधन, जिला सचिव शबनम अली, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना शर्मा, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग से सीआई जीवतराम, एसआई गोविन्द कुमार, चाइल्ड लाइन से महेन्द्र कुमार, श्रम विभाग व अन्य कई विभागों के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने अपने विचार साझा किये। साथ ही बैठक में कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी भाग लिया। तैयार की गई रूपरेखा को ध्रुव कुमार चारण, गोविन्द जांगिड़, प्रवीण सुथार व अन्य उपस्थित सदस्यों द्वारा शैलेंद्र पंडया के समक्ष रखा गया।