विश्वकर्मा जयन्ती पर हुआ प्रतिभाओं का सम्मान, निकली शोभायात्रा
नीमच। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज चारभुजा विश्वकर्मा मन्दिर खेड़ी मोहल्ला नीमच सिटी मन्दिर समिति के तत्वाधान में आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा समापन के पश्चात आयोजित समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वर्ष 2020 में इण्टर की परीक्षा में टॉप करने वाले तीन मेधावियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजमल ज्योतिश्रा, सचिव दीनदयाल शर्मा व प्रवक्ता नागेश जोगिया ने बताया सुबह 8 बजे से मन्दिर पर हवन पूजन हुआ। उसके पश्चात भगवान श्री विश्वकर्मा जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। इसके बाद पारसमणि गार्डन पर जयन्ती समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम बलदवा जावद, मंजुला धीर, मूलचंद चौधरी, हाईस्कूल बघाना प्राचार्य राजेंद्र कुमार शर्मा, दशरथ शर्मा मनासा, विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल करेल, सुरेश छालवत खेड़ा, कन्हैयालाल कारूणिया जावद मंचासीन थे।
मंचासीन अतिथियों ने समाज के उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रेरित किया। समारोह में नीमच के तत्कालीन वनमंडल अधिकारी रमेशचंद्र विश्वकर्मा द्वारा प्रतिवर्ष 12वीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले को क्रमशः 15000, 10000 एवं 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अनुसार शील्ड प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया।
जिनमें बालिका वैशाली शर्मा, अनामिका शर्मा और नीलम शर्मा ने बाजी मारी। इसी प्रकार दसवीं बोर्ड वालों को मंदिर समिति की ओर से यह सम्मान दिया गया। यह सम्मान कल्पना शर्मा, तनुश्री और ममता विश्वकर्मा को प्रदान किया गया। इस तरह जिले के कुल 19 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा जयन्ती महोत्सव के कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ किशन लाल शर्मा, बाबूलाल गोठडीवाल, ओमप्रकाश मारोठिया, गोवर्धन लाल किजा, रमेश चंद्र कारपेंटर, बगदीराम शर्मा, मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा सहित विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर समिति श्री चारभुजा विश्वकर्मा खेड़ी मोहल्ला नीमच सिटी विश्वकर्मा नवयुग मंडल, महिला मंडल के साथ ही श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज छात्रावास ट्रस्ट नीमच के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सहभागिता निभाई। संचालन जगदीश शर्मा (नलखेड़ा) द्वारा किया गया। मंदिर समिति सचिव दीनदयाल शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Great