श्री विश्वकर्मा मन्दिर कमेटी तथा श्री विश्वकर्मा लाईब्रेरी द्वारा हुआ भगवान विश्वकर्मा युक्त कैलेण्डर का विमोचन
जम्मू (मयूर मिस्त्री)। श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी तथा श्री विश्वकर्मा लाईब्रेरी न्यू प्लाट जम्मू द्वारा संयुक्त रूप से भगवान विश्वकर्मा का फोटोयुक्त कैलेण्डर जारी किया गया। कमेटी के लोगों द्वारा बताया गया कि कुल एक हजार कैलेण्डर छपवाए गए हैं जो दीपावली के अगले दिन विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर श्रद्धालुओं को मुफ़्त दिये जायेंगे। कुछ कैलेण्डर अखनूर, ज्योड़ियां, खौड़ तथा दूसरे मंदिरों को भी बांटने के लिए पंहुचाये जायेंगे ।
इसी तरह श्री विश्वकर्मा लाइब्रेरी ने विश्वकर्मा मंदिर कमेटी मिश्रीवाला को भी 800 कैलेण्डर छपवा कर दिए हैं जो विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर जनता में वितरित किए जाएंगे। जम्मू कश्मीर में विश्वकर्मा सेवकों का यह प्रयास समाजिक चेतना तथा भगवान विश्वकर्मा के प्रचार की ओर मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में श्री विश्वकर्मा लाइब्रेरी इस तरह का काम जम्मू जिले के इलावा अन्य जिलों में भी करने का प्रयास करेगी।
कैलेण्डर का विमोचन विश्वकर्मा मंदिर कमेटी न्यू प्लाट के अध्यक्ष महिंदर लाल तथा लाइब्रेरी के चेयरमैन रामलाल प्रिंसिपल द्वारा किया गया। इस अवसर पर रमेश अंगोत्रा, बलवंत कटारिया, कुलदीप कुमार, बुआ दित्ता, मास्टर आर्यन वर्मा, शपर्ष, सहर्ष वर्मा तथा जोगिंदर अंगोत्रा की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।