लंदन में रविशंकर विश्वकर्मा ने एआई और रोबोटिक मे स्नातक की डिग्री प्राप्त कर बढ़ाया समाज का मान

0
IMG_20250908_185115
Spread the love

जौनपुर। जिले के धर्मापुर क्षेत्र अंतर्गत कबीरुद्दीनपुर के रहने वाले राजेश विश्वकर्मा के बेटे रविशंकर विश्वकर्मा ने लंदन के हर्टर्फोर्डशायर यूनिवर्सिटी से एआई और रोबोटिक मे स्नातक की डिग्री प्राप्त कर जिले और समाज का नाम रोशन किया है।बता दें कि राजेश विश्वकर्मा वर्ष 2002 में सपरिवार रोजगार के लिये लंदन गये। लन्दन में रहकर उन्होंने कठिन परिश्रम कर जीविकोपार्जन के साथ ही बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना शुरू किया। राजेश विश्वकर्मा के दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा।

राजेश विश्वकर्मा की बेटी महिमा विश्वकर्मा ऑक्सफोर्ड से वायो मेडिकल साइंस मे स्नातक की डिग्री प्राप्त करके अब अर्मेनिया से एमबीबीएस का कोर्स कर रही है। वहीं बेटा रविशंकर विश्वकर्मा ने लंदन के हर्टर्फोर्डशायर यूनिवर्सिटी से एआई और रोबोटिक मे स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

राजेश के भाई दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि रविशंकर का लंदन से फोन आया, जब उसने बताया कि चाचा मैंने एआई और रोबोटिक मे ग्रेजुएशन कर लिया है। मेरा ग्रेजुएशन सेरेमनी यूनिवर्सिटी ने ऐसे चर्च मे किया जो कि लगभग 1700 साल पुराना है, यह चर्च ईसाईयों के प्रथम गुरू ‘संत एलवंस कैथेडरल’ के नाम से जाना जाता है और यह चर्च ब्रिटेन के ‘चर्च आफ इंग्लैंड’ को समर्पित है। ऐसे पावन स्थान पर हमें सम्मानित किया गया ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। दिनेश ने कहा कि, यह सुनकर हमें बहुत अच्छा लगा। इसकी जानकारी जैसे ही लोगो को प्राप्त हुई तो बधाई देने वालों का फोन आने लगा, जिससे पूरे परिवार और गांव में खुशी का महौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

You may have missed