नीलम असहाय सेवा संस्थान की तरफ से गरीबों को बांटी गई राशन सामग्री
प्रतापगढ़। इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे गरीब व असहाय लोगों को नीलम असहाय सेवा संस्थान चॉदीपुर भदारीकला लालगंज की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकेश विश्वकर्मा (बाबा जी) द्वारा राशन सामग्री प्रदान की गई। सामग्री में आटा, दाल, चावल, तेल, मसाला, सब्जी सहित अन्य खाने-पीने वाले जरूरती सामान दिये गये।
नीलम असहाय सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरकेश विश्वकर्मा (बाबा जी) ने कहा कि आप लोग अपने-अपने घरों में रहें, आप लोगों को खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं होने पायेगी। समय-समय पर हमारी संस्था की टीम द्वारा आप लोगों को खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं कराई जाती रहेगी। केवल आप लोग सरकार की हर संभव मदद करने की कोशिश करें और लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ अपने-अपने घरों में ही रहें। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को सरकार द्वारा जारी सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की नसीहत दी। अध्यक्ष जी के सहयोग में शानू विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष), सुभाष, अरूण प्रताप, सूर्यकली, शिव कुमारी, वन्दना, शिवम आदि लोग मौजूद रहे।