स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल की सह प्रबन्धिका रश्मि शर्मा पीएचडी उपाधि से अलंकृत

0
Spread the love

रायबरेली। “हायर सेकेण्डरी स्कूल शिक्षकों का शिक्षण कार्य के प्रति अभिवृत्ति तथा कार्य संतुष्टि“ विषय पर रश्मि शर्मा नें मेवाड़ यूनिवर्सिटी चित्तौड़गढ़ राजस्थान से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
डॉ0 रश्मि शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में तरह—तरह की समस्याएं आ रही है और शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके कारण शिक्षकों की अपने शिक्षण कार्य के प्रति संतुष्टि का विषय चुनकर हमने प्रयास किया है, कि शिक्षा को और कैसे रोचक बनाया जाए, जिससे शिक्षकगण और भी बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।
श्रीमती शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह पीएचडी की उपाधि डॉ0 नरेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं प्रोफेसर मीरा दुबे के मार्गदर्शन में प्राप्त की है। इसके लिए उन्होंने उन सभी सहयोगियों का आभार जताया जिन्होंने उनके इस कार्य में उनका सहयोग किया है। श्रीमती रश्मि शर्मा न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल की सहप्रबन्धिका के पद पर कार्यरत रहते हुए शिक्षण कार्य की गुणवत्ता हेतु निरन्तर प्रयासरत रहती हैं।
श्रीमती शर्मा को मिली पीएचडी उपाधि पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने बधाई दी है।
न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रबंधक शशिकांत शर्मा, डॉ0 एस0के0 पाण्डेय, एस0एल0 प्रजापति, जॉन एलिजाबेथ नैथन, राजीव सिंह, एडवोकेट शिवाकांत शर्मा, सेण्ट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष ओ0पी0 यादव, आर0बी0 सिंह, डॉ0 मनीष चौहान, डॉ0 राजीव सारंगी, डॉ0 अवधेश सिंह, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, आर0पी0 शर्मा, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अनेक अधिवक्ता बंधुओं ने भी बधाई दी है। इसके अलावा समाजसेवी डॉक्टर श्रेया, यूपी मीडिया क्लब के कोऑर्डिनेटर विजय कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय संवाददाता समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी एवं डिजिटल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर अनुराग यादव समेत अनेकों लोगों ने बधाई दी है।
”विश्वकर्मा किरण” पत्रिका परिवार की तरफ से भी डा0 रश्मि शर्मा को बहुत—बहुत बधाई।

ADVT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: