रजनी विश्वकर्मा महिला सभा की प्रदेश सचिव मनोनीत

लखनऊ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने लखनऊ निवासी रजनी विश्वकर्मा को महिला सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। रजनी विश्वकर्मा, महासभा के प्रदेश महासचिव रहे स्वर्गीय राकेश विश्वकर्मा की पत्नी हैं। महासभा के लिये राकेश विश्वकर्मा द्वारा किये गये योगदान को सिर्फ प्रदेश ही नहीं देश स्तर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जानते हैं। अभी हाल ही में विश्वकर्मा पूजा के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा ने रजनी विश्वकर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंच पर मिलवाया था।
महिला सभा की सचिव मनोनीत होने के बाद रजनी विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसका निर्वहन निष्ठा से करूंगी और स्वर्गीय पति के पदचिन्हों पर चलने की कोशिश करूंगी। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा ने रजनी विश्वकर्मा को बधाई देते हुये मार्गदर्शन प्रदान करने की बात कही है।