प्रोफेसर दिलीप कुमार विश्वकर्मा को मिला दादासाहेब फालके IIFA अवार्ड-2025, समाज में खुशी की लहर

मुम्बई। विश्वकर्मा समाज के विकास के लिये सदैव प्रयासरत HGVS के संस्थापक प्रोफेसर दिलीप कुमार विश्वकर्मा को प्रतिष्ठित दादासाहेब फालके IIFA अवार्ड-2025 से नवाजा गया है। यह अवार्ड मिलने से देश के विश्वकर्मा वंशियों में खुशी की लहर है, लोग बधाई दे रहे हैं। प्रोफेसर दिलीप कुमार विश्वकर्मा को यह अवॉर्ड “guest of honer” के लिये प्रदान किया गया। कार्यक्रम 29 जून को मुम्बई के सहारा स्टार होटल में आयोजित हुआ।
प्रोफेसर दिलीप विश्वकर्मा की यह उपलब्धि न केवल असाधारण प्रतिभा, कठिन परिश्रम एवं समर्पण का प्रमाण है बल्कि यह पूरे समाज के लिए सम्मान एवं प्रेरणा का विषय है। इन्होंने वैश्विक मंच पर HGVS के लाखों सदस्यों को तकनीक का प्रयोग करते हुए वर्चुअल मंच पर एक साथ खड़ा कर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जो मार्गदर्शन समूह के “पियर ग्रुप” के द्वारा दिया है, वाकई अनुकरणीय है एवं अन्य श्रेष्ठ लोगों के लिए प्रेरणा है। तकनीक का प्रयोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर “न हींग लगे ना फिटकरी” को चरितार्थ करते हुए कई सितारों का निर्माण एवं खोज किया है। प्रोफेसर दिलीप कुमार विश्वकर्मा को बधाई।