प्राइड ऑफ पांचाल फाउंडेशन (विश्वकर्मा टीम) ने जरूरतमन्दों को बांटी जरूरी सामग्री
अहमदाबाद। प्राइड ऑफ पांचाल फाउंडेशन (विश्वकर्मा टीम) हर साल की तरह इस साल भी अहमदाबाद शहर के विभिन्न इलाकों में बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को पुराने और नए कपड़े, खिलौने, जूते बांटे।
माधव सिटी सिटीजन सत्संग मंडल, पायलनगर बाग, नरोडा के बहुत अच्छे सहयोग से इस वितरण में विभिन्न स्थानों से सामग्री एकत्र की गई। फाउंडेशन की तरफ से प्रतिवर्ष इस तरह का सराहनीय कार्य किया जाता है।
इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम में प्राइड योग पांचाल फाउंडेशन, विश्वकर्मा टीम के गौरव, प्रत्येक जोन व क्षेत्र अधिकारी एवं सदस्य, डॉ0 जय साहेब पांचाल, प्रो0 तृषारभाई पांचाल, डॉ0 आकाश भाई पांचाल, रघुभाई सुथार (ओढव पोलिश स्टेशन), एकताबेन वधासिया (मॉडल अभिनेता), तरुणभाई पांचाल, पीयूषभाई पांचाल उपस्थित थे। सभी ने वितरण टीम का उत्साहवर्धन किया और अभियान को सफल किया।