एसवीसीटी के स्थापना दिवस पर नाशिक में वृक्षारोपण और जौनपुर में हुआ फल वितरण
नाशिक/जौनपुर। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के 6ठवें स्थापना दिवस के अवसर पर नाशिक टीम ने वृक्षारोपण किया तो जौनपुर की टीम ने सरकारी अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया।
नाशिक के पांडव नगरी बॉलीबॉल ग्राउंड में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सुबह 6.30 बजे ट्रस्ट की रेड ब्रिगेड टीम के सदस्य पहुंच कर पेड़ लगाने के लिए गडढा खोदने का कार्य प्रारम्भ किया तत्पश्चात वृक्ष रोपित किया। डॉ0 संदीप सुतार की मौजूदगी में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रेड ब्रिगेड टीम के राष्ट्रीय सलाहकार श्याम विश्वकर्मा, नाशिक जिला अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा, सचिव सुभाष विश्वकर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, अर्जुन विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, प्रवीण शर्मा, रामशंकर विश्वकर्मा, धरम विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, अरविंद (पुल्ली) विश्वकर्मा, अच्छेलाल विश्वकर्मा, हरीश विश्वकर्मा, शिवकुमार (बड़े) विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, प्रशांत कासार, कपिल मोरे उपस्थित रहे।
जौनपुर में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) द्वारा संस्था के छठवें स्थापना दिवस पर फल वितरण किया गया। रेड ब्रिगेड टीम ने ट्रस्ट के 6ठवें स्थापना दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में मरीजों के बीच फल वितरित किया।
इस मौके पर संस्था अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष डॉ0 रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, सलाहकार दया शंकर विश्वकर्मा व सदस्य गामा विश्वकर्मा, फूलचंद्र विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, डॉ0 केवला प्रसाद विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, ऋतुकांत विश्वकर्मा, जय प्रकाश विश्वकर्मा, रामआशीष विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ0 रफीक व डॉ0 आर0पी0 विश्वकर्मा सहित अस्पताल के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।