हाईस्कूल की टापटेन सूची में 9वें स्थान पर नीलेश विश्वकर्मा व प्रिंस विश्वकर्मा

3
Spread the love

लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के टापटेन सूची में महराजगंज के प्रिंस विश्वकर्मा व अम्बेडकरनगर की नीलेश विश्वकर्मा ने जगह बनाई है। दोनों उक्त सूची में 9वें स्थान पर हैं। नीलेश विश्वकर्मा ने 559/600 (93.17) प्राप्त किया है तो प्रिंस विश्वकर्मा ने भी 559/600 (93.17) अंक प्राप्त किया है। नीलेश विश्वकर्मा की पढ़ाई रामा जनता इंटर कॉलेज बरियांवा, अम्बेडकरनगर में हुई तो प्रिंस विश्वकर्मा की पढ़ाई आरपीएचएस बीजापुर सिसवां बाजार, महाराजगंज में हुई है।
राम अवध इंटर कालेज बरियांवा, अम्बेडकरनगर की हाईस्कूल की छात्रा नीलेश विश्वकर्मा सद्दरपुर थाना अलीगंज निवासी राम सुरेश विश्वकर्मा की पुत्री है। उसने यूपी मेरिट में 93.17 फीसद अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त कर जिले के साथ क्षेत्र एवं स्कूल का नाम रोशन किया। राम अवध जनता इण्टर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात राम सुरेश विश्वकर्मा की छोटी पुत्री नीलेश विश्वकर्मा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नीलेश ने अपनी सफलता के बारे मे बताया कि कठिन परिश्रम एवं माता—पिता के निर्देशन में पढ़ाई करने का परिणाम रहा कि प्रदेश में एक अच्छा स्थान प्राप्त हो सका। इसमें प्रधानाचार्य अशोक कुमार पटेल के साथ अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा। नीलेश ने बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है। नीलेश की माता नीलम विश्वकर्मा ने कहा कि बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है। बेटियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। हमें अपनी होनहार बेटी पर गर्व है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की टापटेन सूची में 9वां स्थान प्राप्त करने वाले प्रिंस विश्वकर्मा एक निचले तबके परिवार से हैं। उसके पिता फूलबदन विश्वकर्मा पंचर बनाने का काम करते हैं। महराजगंज जिले के सिसवा बाजार निवासी प्रिंस विश्वकर्मा ने टॉपर्स में अपनी जगह बनाई है। उसने यूपी मेरिट में 93.17 फीसद अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है। प्रिंस का लालन—पालन और पढ़ाई बड़े मुश्किल दौर में हुई है। उसके पिता गांव में ही साइकिल की पंचर बनाने की छोटी दुकान चलाते हैं। उसी से जो आमदनी होती है उससे परिवार के साथ बेटे की पढ़ाई में लगाते हैं। प्रिंस शुरू से ही मेधावी रहा। उसकी प्रतिभा देख पिता को उम्मीद रही कि बेटा आगे चलकर उनका मान बढ़ाएगा। इसी उम्मीद में उन्होंने उसका दाखिला आरपी इण्टर कॉलेज में कराया। वहां नौवीं में उसने पूरे क्लास को टॉप किया। अब बोर्ड परिणाम में भी उसने पूरे प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है।
प्रिंस चार बहनों में इकलौता भाई है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। एक अभी बेलवा इण्टर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। इकलौते भाई के प्रदेश मेरिट में शामिल होने पर सभी खुश हैं। अपराह्न करीब 1:30 बजे उन्हें स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना दी तो सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन खुद प्रिंस जब स्कूल से घर पहुंच पूरी जानकारी दिया तो सभी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस उपलब्धि से उसने पूरे जिले के साथ ही पिता फूलबदन विश्वकर्मा का भी नाम रोशन किया है।

3 thoughts on “हाईस्कूल की टापटेन सूची में 9वें स्थान पर नीलेश विश्वकर्मा व प्रिंस विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: