नेपाली सांसद व विधायक ने जालंधर के विश्वकर्मा मन्दिर में टेका माथा
जालंधर। राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल से सांसद प्रमोद शाह व जनकपुर धाम नेपाल से विधायक मीरा शाह ने जालंधर स्थित भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में पहुंचकर दर्शन किया। लालंधर के काला सिंहा रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मन्दिर में दर्शन करने पहुंचे सांसद व विधायक को श्री विश्वकर्मा काष्ठ कला परिषद के पदाधिकारियों ने सम्मानित भी किया।
श्री विश्वकर्मा काष्ठ कला परिषद के चेयरमैन प्रभु ठाकुर, प्रधान राजू ठाकुर, महासचिव कपिलदेव विश्वकर्मा, पं0 सन्तोष झा व अन्य पदाधिकारियों ने दोनों जन प्रतिनिधियों को भगवान विश्वकर्मा का चित्रपट भेंटकर सम्मानित किया। नेपाली जन प्रतिनिधि भारत दौरे पर आये हैं। यह लोग माता वैष्णो देवी धाम एवं माता चिन्तापूर्णी ज्वाला धाम होकर विश्वकर्मा मन्दिर पहुंचे जहां भगवान विश्वकर्मा का दर्शन किया।