एलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 वीरेन्द्र विश्वकर्मा का हुआ जोरदार स्वागत
प्रयागराज। विश्वकर्मा सामाजिक चेतना मिशन प्रयागराज के तत्वावधान में एक गेस्ट हाउस में आयोजित विश्वकर्मा सम्मेलन में लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 वीरेन्द्र विश्वकर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। डॉ0 वीरेन्द्र विश्वकर्मा बतौर मुख्य अथिति कार्यक्रम में सम्मिलित हुये थे। समारोह में विशिष्ट अथिति के रूप में डॉ0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीपति विश्वकर्मा ने किया। संचालन पंडित राजेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
मुख्य अथिति लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के बीच आकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है। वह समाज के हित में लड़ाई लड़ते रहेंगे। आयोजकों को बधाई देते हुये कहा कि आप लोगों द्वारा इस तरह का सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया जाना सराहनीय है। आगे कहा कि विश्वकर्मा समाज के लोगों को सभी राजनीतिक पार्टियां गुमराह करती रही हैं, अगर विश्वकर्मा समाज मन से हमारे साथ जुड़े तो 2027 के विधानसभा के चुनाव में अपने समाज से 10 से 12 विधायक बना सकते हैं। विशिष्ट अथिति डाॅ0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा सहित कई अन्य वरिष्ठ लोगों ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विश्वकर्मा सामाजिक चेतना मिशन के अध्यक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा, डाॅ0 सुनील विश्वकर्मा, डाॅ0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा, युवा नेता रवि विश्वकर्मा, डॉ0 दीप विश्वकर्मा, विनोवर शर्मा, विन्ध्येश शर्मा, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, शिवप्रसाद विश्वकर्मा, जिला सचिव राजू विश्वकर्मा, ज्ञान विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, शिवपति विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, अरबिन्द विश्वकर्मा, मंगला प्रसाद विश्वकर्मा, राजेश्वर विश्वकर्मा, बेनी माधव विश्वकर्मा, शर्मा प्रसाद शर्मा, विजय विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, फूलचन्द्र विश्वकर्मा, वेद प्रकाश शर्मा नैनी, विनोद विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, सजे विश्वकर्मा सहित दूर दराज से आये काफी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित रहे।