विधायक जगदीश चन्द्र जांगिड़ ने किया जांगिड़ छात्रावास भवन का लोकार्पण
सीकर। श्री विश्वकर्मा सेवा समिति खंडेला के नवनिर्मित छात्रावास भवन का लोकार्पण शार्दुल शहर से राजस्थान विधानसभा के सदस्य जगदीश चन्द्र जांगिड़ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। विधायक के मुख्य आतिथ्य में तथा जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लखन शर्मा की अध्यक्षता में भव्य समारोह आयोजित हुआ। समारोह में छात्रावास हेतु भूमि प्रदाता भामाशाह मनोहरी देवी व बजरंग लाल जांगिड़ फतेहपुरा वाले, इन्दौर तथा राजस्थान प्रदेश के युवा अध्यक्ष नाथूलाल गंगाला बाड़मेर, बी0सी0 शर्मा पूर्व उपप्रधान महासभा, आर0सी0 शर्मा गोपाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान अति विशिष्ट के तौर पर उपस्थित थे।
समारोह में हजारों समाज बंधुओं ने भाग लिया। मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद समाज के लोगों ने उपस्थित होकर समारोह को गरिमा प्रदान की। श्री विश्वकर्मा सेवा समिति खंडेला के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों और आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह में मंच संचालन शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय महामंत्री उपेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।