पत्रकार समाज का दर्पण होता है- मनोहर जोशी

Spread the love

मुम्बई। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है जो अपने पत्रकारिता के माध्यम से घटनाओं का वास्तविक चेहरा समाज के सामने लाता है। ऑल मीडिया काउन्सिल द्वारा ठाणे (पश्चिम) स्थित होटल विहांग्स इन में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में श्री जोशी ने कहा कि पत्रकारिता काफी कठिन कार्य है, हमें पत्रकारों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने ऑल मीडिया काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा का अभिनन्दन करते हुए कहा कि भाषण देना काफी सरल है परन्तु संगठन चलाना काफी कठिन है। ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा देश भर के पत्रकारों के हितों के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता भगवान चैतन्य महाप्रभु बापू जी, उज्जैन ने किया।


समारोह में पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधायक हरिभाऊ राठौड़ बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। ऑल मीडिया काउन्सिल के तीसरे वार्षिक सम्मान समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र के अलावा सिनेमा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला, भामाशाह, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों के लोगों का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में ऑल मीडिया काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र विश्वकर्मा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष उष्मा शाह सहित काउन्सिल के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।


ऑल मीडिया काउन्सिल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में हरिगोविन्द विश्वकर्मा (पत्रकारिता, मुम्बई), कमलेश सुतार (आजतक न्यूज चैनल, मुम्बई), गंगाराम विश्वकर्मा (पत्रकारिता, मुम्बई), मेधा पांड्या भट्ट (पत्रकारिता, गुजरात), दिनेश गौर (पत्रकारिता, दिल्ली), उदय कुमार मन्ना (रेडियो ब्राडकास्टर पत्रकारिता, नई दिल्ली), प्रोफेसर नागोराव पांचाल (सामाजिक क्षेत्र, महाराष्ट्र), नेमीचंद शर्मा (भामाशाह, गांधीधाम गुजरात, सामाजिक क्षेत्र), सुमेर सुतार (भामाशाह, बड़ोदरा गुजरात, सामाजिक क्षेत्र), शोभा टिपणिस (पुणे, गिनीज बुक), शशिकान्त शर्मा (प्रबन्धक— न्यू स्टैण्डर्ड ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन, रायबरेली, उ0प्र0, शिक्षा क्षेत्र), महेन्द्र यादव (प्रबन्धक- हिन्दी हाई स्कूल सहित अन्य कालेज, स्कूल अहमदाबाद गुजरात, शिक्षा क्षेत्र), शेरसिंह राणा (रूड़की उत्तराखंड, सामाजिक क्षेत्र), वेदप्रकाश शर्मा (दिल्ली, कला एवं सामाजिक क्षेत्र), तिलोक एस सुथार (बाड़मेर राजस्थान, कला क्षेत्र), गुलाबचंद पटेल (गांधीनगर गुजरात, शिक्षा क्षेत्र), मीना जांगिड़ (जोधपुर, शिक्षा क्षेत्र), सुधाकर शर्मा (राइटर/डायरेक्टर, फिल्म क्षेत्र), निर्मला जांगिड (फैशन डिजाइन जोधपुर, राजस्थान), रतन राजपूत (फिल्म इण्डस्ट्री मुम्बई, फिल्म क्षेत्र), प्रदीप जांगिड़ (फिल्म क्षेत्र, मुम्बई), अनीता विश्वकर्मा (सामाजिक क्षेत्र, मुम्बई), कृष्ण कुमार शर्मा (सामाजिक क्षेत्र), रमेश माली (गायक) आदि का सम्मान किया गया।

1 thought on “पत्रकार समाज का दर्पण होता है- मनोहर जोशी

  1. विश्वकर्मा समाज के लिए गर्व की बात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: