श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर ने कराया निर्धन व असहाय लड़की का विवाह
जौनपुर। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट (रेड ब्रिगेड) जौनपुर द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आर्थिक रूप से विपन्न व माता—पिता विहीन लड़की का विवाह कराया गया। धर्मापुर क्षेत्र के समोपुर निवासी उजाला विश्वकर्मा पुत्री स्व रामचन्द्र विश्वकर्मा का विवाह अजीत विश्वकर्मा पुत्र रामबली विश्वकर्मा निवासी छितिउना, कुकरौठी जिला भदोही के संग मां शारदा मैहर देवी मंदिर जौनपुर मे सम्पन्न कराया गया।
संस्था के लोगों द्वारा वर—वधू के सुखद जीवन की मंगल कामना करते हुए उनके गृहस्थ जीवन हेतु सामग्री भी भेंट की गई। रेड ब्रिगेड जौनपुर के युवाओं द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के प्रति समर्पित होकर कराए गये इस पुनीत कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, इं0 विभोर विश्वकर्मा, डा0 पी0के0 संतोषी, सुशील विश्वकर्मा, डा0 अरविन्द विश्वकर्मा, डा0 सुनील विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, के0पी0 विश्वकर्मा, शिवमूर्ति विश्वकर्मा, दयाशंकर विश्वकर्मा, कृष्ण चन्द्र विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डॉ0 रविन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, सुरेन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, गामा विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, फूलचन्द्र विश्वकर्मा सहित समाज के अतिविशिष्ट जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर शादी समारोह स्थल मन्दिर प्रांगण में उपस्थित जनों को जलपान की व्यवस्था संजय विश्वकर्मा द्वारा करायी गयी।