मैथिल ओझा समाज धर्मशाला ट्रस्ट गुना का चुनाव 19 मई को

गुना। मैथिल ओझा समाज धर्मशाला ट्रस्ट जिला गुना के ट्रस्टियों, अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन 19 मई 2018 को होगा। निर्वाचन सम्बन्धी अधिसूचना निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार ओझा ने निर्वाचक मंडल के साथ विचार विमर्श कर निर्वाचन नियमावली एवं विस्तृत निर्वाचन कार्यक्रम के साथ जारी कर दी है।
निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया दिनांक 21 अप्रैल 2018 से प्रारम्भ हो गई है जो 19 मई 2018 तक चलेगी। जिसमें ट्रस्टियों के साथ-साथ अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन दिनांक 19 मई 2018 को किया जाएगा। तत्पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र जारी किए जायेंगे। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को निर्वाचन अधिकारी सन्तोष कुमार ओझा के निर्देशन में निर्वाचक मण्डल (मुरारी लाल मथुरिया, रामदयाल ओझा, रामसेवक ओझा, भगवत ओझा, हरिबल्लभ ओझा, रामेश्वर ओझा) के द्वारा सम्पन्न किया जावेगा। निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक मण्डल ने सभी समाज बन्धुओं से निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़चढ़कर भागीदारी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने की अपील की है।