न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में मनाई गई महाशिवरात्रि
रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर में महाशिवरात्रि का पर्व उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, हेडमिस्ट्रेस संध्या अग्रवाल सहित विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा भगवान शिव और देवी पार्वती के पूजन-अर्चन से हुआ। विद्यालय प्रांगण में कृतिम कैलाश पर्वत बनाकर उस पर शिवलिंग स्थापित किया गया।
भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में सजाए गए स्कूल के बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे साक्षात देवी पार्वती और भगवान शिव ही इस धरती पर उतर आए हों। विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा माही शुक्ला का शिव तांडव नृत्य प्रस्तुति देखकर उपस्थित सभी लोग मंत्रमुग्ध हो देखते रह गए। विद्यालय के संगीत अध्यापक राजेश विश्वकर्मा का गीत-गायन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम को आकर्षक रूप देने में सार्थक शुक्ला, श्रीमती भावना श्रीवास्तव, आदित्य मिश्रा, प्रमांशु श्रीवास्तव, सुप्रिया अवस्थी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस संसार में प्राकट्य होने तथा शिव और शक्ति के मिलन का पावन पर्व है। आज के इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिए सभी की सराहना करते हुए उन्होंने बच्चों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सन्ध्या अग्रवाल, नितिन सिंह, रमाशंकर पाठक, ओम शंकर गुप्ता, सदाशिव, अमित मोहन एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।