विराट विश्वकर्मा मंदिर में मनाया गया भगवान विश्वकर्मा प्राकट्य दिवस

लखनऊ। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा, सरोजनी देवी लेन, मकबूलगंज, लखनऊ द्वारा विराट विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा प्राकट्य दिवस हर्षोल्लास से मनाया। गया। कार्यक्रम वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद विश्वकर्मा की अगुवाई में संपन्न हुआ।
पूर्वाह्न 11.00 बजे पूजन और हवन के पश्चात घंटा और शंख ध्वनि के साथ भगवान विश्वकर्मा की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरित किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा को माथा टेका और सबके कल्याण की प्रार्थना की।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, राम कृष्ण विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा, धनपति प्रसाद विश्वकर्मा, श्रीमती अरुणा विश्वकर्मा, सुश्री आस्था विश्वकर्मा, सुश्री खुशी विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।