भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के सृजनकर्ता और प्रथम शिल्पकार- महापौर

0
Spread the love

प्रयागराज। शिल्पकलाओं, औजारों, उपकरणों आदि से संबंध रखने वालों के लिए 17 सितम्बर का दिन बहुत महत्व का होता है। विश्वकर्मा भगवान सृष्टि के सृजनकर्ता और प्रथम शिल्पकार हैं। उक्त बातें प्रयागराज के सिविल लाइंस में आयोजित विश्वकर्मा पूजा समारोह के मुख्य अतिथि उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने कही। वह विश्वकर्मा समाज प्रयागराज द्वारा आभा ट्रेवेल्स सिविल लाइन्स में आयोजित विश्वकर्मा पूजनोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब ब्रम्हा जी ने सृष्टि की रचना की तो उसे सजाने-संवारने का काम भगवान विश्वकर्मा जी ने किया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान विश्वकर्मा का पूजन करके तथा मुख्य अतिथि द्वारा भगवान विश्वकर्मा के चरणों में पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान गणेश श्रीवास्तव एवं टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शुभम मस्ताना एवं ग्रुप द्वारा आकर्षक झांकी के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अति विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार गौतम कमाण्डेंट 101 बटालियन आरएएफ ने कहा कि पुराणों में वर्णित इन्द्र सिंहासन और पुष्पक विमान, भगवान शंकर का त्रिशूल, भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था। कार्यक्रम के दौरान विश्वकर्मा समाज प्रयागराज द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ0 बिन्दू विश्वकर्मा विनीता हास्पिटल प्रा0लि0 फाफामऊ ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को पहला बड़ा इंजीनियर माना जाता है।

कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में आर0एन0 विश्वकर्मा उप शिक्षा निदेशक, डॉ0 सुनील विश्वकर्मा सर्जन, अनिल कुमार डिप्टी जेलर, डा0 अजय शर्मा आईएमसी, डा0 संतोष विश्वकर्मा एमएस, डा0 संगम लाल विश्वकर्मा नेत्र चिकित्सक, डॉ0 अरूण शर्मा, अनिल विश्वकर्मा प्रबन्धक कमला स्मारक इ0का0, संजय विश्वकर्मा सप्लाई इंस्पेक्टर, डा0 ज्योति शर्मा अपर जिला सहकारी अधिकारी, अरविन्द विश्वकर्मा जिला पंचायत सदस्य, मंजीव विश्वकर्मा जेल अधीक्षक, पंकज विश्वकर्मा एमआई, संजीव विश्वकर्मा कस्टम इंस्पेक्टर, कमलेश शर्मा रियल स्टेट, मैकू लाल विश्वकर्मा महाशिल्पी आर्किटेक्ट उपस्थित रहे।

इसके अलावा रणविजय विश्वकर्मा, बृजेश विश्वकर्मा, सुनैना विश्वकर्मा और साथी फतेहपुर तथा कार्यक्रम के संयोजक वेद प्रकाश शर्मा, राम मूरत विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, तथा संरक्षक अरविन्द कुमार शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष रमाकान्त शर्मा, उपाध्यक्ष रवि विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, सरोज विश्वकर्मा, प्रबन्धक राज कुमार विश्वकर्मा के अलावा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वेद प्रकाश शर्मा एवं राम मूरत विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: