मुख्यमन्त्री बसुन्धरा राजे के हाथों कुलरिया बन्धु ने बच्चों को दिया छात्रवृत्ति का चेक
बीकानेर। राजस्थान की मुख्यमन्त्री बसुन्धरा राजे सिन्धिया के बीकानेर आगमन पर कुछ बच्चों को दैनिक भाष्कर की तरफ से प्राईड आफ बीकानेर संत दुलाराम कुलरिया अवार्ड प्रदान किया गया। इस दौरान कुलरिया बन्धु की तरफ से भी अवार्ड के साथ छात्रवृत्ति का चेक प्रदान किया गया। ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया के ज्येष्ठ पुत्र भंवर कुलरिया और नरसी कुलरिया ने मुख्यमन्त्री के साथ स्टूडेण्ट को अवार्ड व चेक प्रदान किया गया।