कंचन विश्वकर्मा राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत
मुम्बई। राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा ने कंचन गुलाब विश्वकर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है। पार्टी पदाधिकारियों व सम्मानित जनों की उपस्थिति में उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा के अलावा राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के मुम्बई प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा समाज दहिसर के अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरायण विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट ‘रेड ब्रिगेड’ के राष्ट्रीय सचिव अनिल विश्वकर्मा, भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज अंधेरी के डॉ0 के0के0 विश्वकर्मा, नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति के महामंत्री शोभनाथ विश्वकर्मा व राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी जिलाजीत विश्वकर्मा, श्रीकांत शर्मा, श्यामनारायान चौधरी, दयाशंकर निषाद आदि उपस्थित रहे। सभी ने कंचन विश्वकर्मा को शुभकामनाएं व बधाई दी।