न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में मनाया गया ईशा मसीह का जन्मदिन
रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड बालिका विद्या मन्दिर रायबरेली में प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में क्रिसमस दिवस का कार्यक्रम बच्चों द्वारा बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष इन्द्रेश विक्रम सिंह, विद्यालय प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा, संयुक्त प्रबन्धिका डा0 रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह और प्राइमरी इंचार्ज संध्या अग्रवाल आदि ने उपस्थित रहकर बच्चों के कार्यक्रम का अवलोकन किया। सर्वप्रथम विद्यालय अध्यक्ष के साथ सम्मानित विद्यालय परिवार ने मिलकर केक काटा और बच्चों का मुह मीठा किया। बच्चोें ने बड़ी ही सुन्दर-सुन्दर प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मुग्धकर दिया।
कार्यक्रम में प्रभु ईसू के जीवन से जुड़े अनेक प्रसंगों की मन मोहक झाँकियां बनाई गई थी जो कि बड़ी मनमोहक थी। बच्चों को सेन्टाक्लाज के आने की प्रतीक्षा पूरे कार्यक्रम में बनी रही। अन्त में जब सेन्टाक्लाज आये तो बच्चों के खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने जादू की छड़ी घूमाते सभी को आर्शीवाद देते हुए उपहार बांटे। बच्चे उपहार पाकर बड़े खुश दिखाई दिये।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रिसमस दिवस पर सेन्टाक्लाज एक ऐसे संत पुरूष का नाम है जो जरूरतमन्दों के काम आते थे। दूसरों का उपकार करना उनका स्वभाव था। हमें भी उनके जीवन से शिक्षा लेने की जरूरत है। कार्यक्रम का सफल संचालन अमिता गांगुली एवं इरम सिद्दिकी ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के आर0एन0 सिंह, नितिन सिंह, भावना श्रीवास्तव, प्रमांशु श्रीवास्तव, आर0.एस0. पाठक, सार्थक शुक्ला, अमिता द्विवेदी, प्रियंका त्रिपाठी, शिवांगी सिंह, अजंली, रंजना बाजपेई, गरिमा मिश्रा, दीपांजलि सिंह, मोइन खान व अन्य सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ADVT