इंडो बेलारूस फिल्म एंड कल्चरल फोरम ने लव गौड़ को दी सदस्यता

नोएडा। इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और इंडो बेलारूस फिल्म एंड कल्चरल फोरम ने नोएडा स्थित मारवाह स्टूडियो में आयोजित बेलारूस के फिल्म फेस्टिवल के एक गरिमायी समारोह में लव गौड़ को इंडो बेलारूस फिल्म एंड कल्चरल फोरम की सदस्यता का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह में इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संदीप मारवाह, पॉलिटिकल कमिटी के को चेयरपर्सन दिनेश गौड़, संस्था के मीडिया ब्रॉडकास्टिंग हेड सुशील भारती तथा विभिन्न देशों के राजदूत और राजनयिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में कजाकिस्तान के डिप्टी हेड दरखान सीतेनोव, रूस के मिनिस्टर काउंसलर रोमन बाबूसकिन, तजाकिस्तान के राजदूत लुक्मोन बोबोकलोंजोदा, तुर्कमेनिस्तान के राजदूत महामहिम शालार गेल्डीनाजारोव और बेलारूस के राजदूत महामहिम आंद्रे रेजुस्की मौजूद रहे।