भारतीय योग संस्थान ने मनाया 54वां योग दिवस
मेरठ। खिर्वा रोड़, कंकर खेड़ा, स्थित लायन कृषि पोली फार्म हाउस, के प्रांगण में भारतीय योग संस्थान के विभिन्न केन्द्रों से पधारे योग साधकों द्वारा 54वां योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा श्रीमती संजुला राघव, नीलम वर्मा, डिम्पल और पदमा पोखरियाल द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया।
मीडिया प्रभारी यशपाल शर्मा जांगिड़ ने “सबको योग सिखाएंगे, हम बदलेंगे जमाना” गीत प्रस्तुत किया और यही संकल्प सभी ने लिया। संस्थान के प्रांतीय मंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने संस्थान एवम इसके संस्थापक स्व0 प्रकाश लाल के जीवन पर प्रकाश डाला और कैसे पूरे भारतवर्ष व विदेशों में निःशुल्क योग केंद्र खुलवाएं इसका पूरा विवरण दिया। आज पूरे भारतवर्ष व विदेशों में लगभग 4000 निःशुल्क योग केंद्र चल रहे हैं।
“जियो और जीवन दो” के सिद्धांत पर चलकर योग को निःशुल्क जन-जन तक पहुचाने वाले प्रकाशलाल जी ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने अपनी अथक मेहनत व् विश्वास से भारतीय संस्कृति की धरोहर योग को घर घर तक पहुँचाया। संस्थान के पदाधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षकों सुनील राघव, जितेंद्र कुमार, के0पी0 मालिक, मानसिंह पाल, मनोज वर्मा, महेश अग्रवाल, जयभगवान मित्तल, विपिन चौहान, पदमा, महेंद्र सिंह त्यागी ने विभिन्न आसन, प्राणायाम तथा योग साधना का अभ्यास कराया।
सभी ने संस्थान के योग दिवस की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और संस्थान के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्थान के प्रांतीय मंत्री रविन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में विभिन्न पदाधिकारियों का चयन भी किया गया जिनमें सर्वसम्मति से सुनील राघव जिला प्रधान, जितेंद्र कुमार को जिला मंत्री, मनोज वर्मा को जिला संगठन मंत्री तथा क्षेत्र-1 में क्षेत्रीय प्रधान विपिन चौहन, मंत्री ब्रजपाल सिंह, क्षेत्र-2 में प्रधान मानसिंह पाल, मंत्री के0पी0 मलिक तथा क्षेत्र-3 सदर क्षेत्र से महेश अग्रवाल को क्षेत्रीय प्रधान और श्याम कुमार वर्मा को क्षेत्रीय मन्त्री का दायित्व दिया गया। अंत में प्रार्थना और शांति पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।