श्रावस्ती से सैकड़ों की संख्या में 9 नवम्बर को लखनऊ पहुंचेंगे एलएसपी कार्यकर्ता
श्रावस्ती। जनपद के विकासखंड जमुनहा के ग्राम पंचायत कलकलवा में लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र विश्वकर्मा ने पूर्व प्रधान एवं भावी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 10 किशोरी लाल विश्वकर्मा के आवास पर पहुंचकर जनता को संबोधित किया।

श्री विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में जनता से अपनी पार्टी लोक जन सोशलिस्ट पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने एवं 9 नवंबर को रमाबाई अंबेडकर पार्क लखनऊ में हो रहे सामाजिक न्याय एवं अधिकार महारैली को सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्यकर्ताओं को समय अनुसार पहुंचने के लिए प्रेरित किया। कलकलवा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें माला पहनकर सम्मानित किया गया तथा उनके आह्वान पर भारी से भारी संख्या में पहुंचने का आश्वासन भी दिया।
