आईटीआई लिमिटेड रायबरेली इकाई में हिंदी पखवाड़ा सम्पूर्णता एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

रायबरेली। जनपद की जीवन रेखा की पहचान और संचार जगत की जननी के रूप अपनी पहचान बनाने वाली आईटीआई लिमिटेड रायबरेली इकाई में 30 सितम्बर को “हिंदी पखवाड़े का सम्पूर्णता और पुरस्कार वितरण समारोह” कर्मचारी विकास केंद्र के हिंदी कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि, रायबरेली जनपद से विद्वान, डॉक्टर चम्पा श्रीवास्तव और डॉक्टर संतलाल विश्वकर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में इकाई प्रमुख राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रबंधन मंडल से उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ए0एन0 सिंह, कारखाना प्रबंधक रजनीश भटनागर और कुशलता पूर्वक मंच का संचालन कर रहे राजभाषा अधिकारी और विजेता प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राजभाषा अधिकारी ने पूरे पखवाड़े भर आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियों के नाम उद्घोषित करते हुए गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गणमान्य अतिथियों द्वारा सभी विजेताओ को बधाई देते हुए इस पूरे कार्यक्रम के कुशलता पूर्वक संपादन हेतु संयोजक और प्रबंधन मंडल की सराहना की गई। इकाई प्रमुख और राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान में राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए विभागीय कार्यों को हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया।
इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन ए0एन0 सिंह द्वारा इस पुरे आयोजन को इकाई में अत्यंत ही सफल और सकारात्मक परिणाम प्रायोजित के साथ इस अवसर पर उपस्थित सभी को सादर आभार प्रकट करते हुए, प्रतिभागियों को पुरस्कृत होने पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। तदोपरांत सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रीय गान किया और इसी के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा राजभाषा अधिकारी शिव कुमार सिंह द्वारा किया गया।