आमजन की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर किया जारी
जयपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं बाल विकास आयोग ट्रस्ट ने अपनी वेबसाइट का शुभारंभ किया व एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिस पर आमजन किसी भी समस्या से जुड़ी जानकारी दिए गए नंबर पर दे सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द जांगिड़ ने बताया कि संगठन सामाजिक स्तर पर सभी प्रकार के कार्य करेगा जिसमें मानव अधिकारों से जुड़े कार्य व उनकी समस्याओं के निवारण हेतु प्रयास किया जायेगा। शिक्षा, रोजगार, नशामुक्ति अभियान, बाल अधिकारों की रक्षा व उनके सर्वांगीण विकास से जुड़े कार्य, पत्रकारों के हक के लिए कार्य, कानूनी शिक्षा का प्रचार प्रसार, महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्य, जनकल्याण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगो तक पहुंचाना व उसमे सहयोग करना, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान इत्यादि तमाम क्षेत्रो में कार्य किया जाएगा।
हेल्पलाइन नम्बर 7357767771 पर फोन करके व्यक्ति अपनी समस्या से जुड़ी जानकारी दे सकेगा। जिसपर संस्था की तरफ से समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। आमजन संस्था की वेबसाइट www.nhrcdc.com पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।