श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति के स्थापना दिवस पर हुआ हवन-पूजन

जयपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति के 31वें स्थापना दिवस पर हवन-पूजन करके स्थापना दिवस मनाया गया। कर्मचारी समिति ने स्थापना दिवस के अवसर पर समिति के मन्दिर प्रांगण में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जी0पी0 शर्मा सहित सर्वश्री ओम प्रकाश मोरीवाल, बृज किशोर शर्मा कोषाध्यक्ष, कैलाश चंद दायमा संगठन मंत्री, डॉ0 प्रेम नारायण संयुक्त मंत्री, सुधीर डेरोलिया, डाल चंद धाम, मुन्ना लाल जांगिड़ प्रचारमंत्री ने भाग लिया।
इसके अलावा पी0डी0 शर्मा, राम निवास जांगिड़ व्यवस्थापक एवं रमेश चंद शर्मा जिला मंत्री जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा जयपुर सहित समिति के सभी सदस्यों ने भी भाग लिया। हवन में बृज किशोर शर्मा, गुलाब चंद शर्मा और छुट्टन लाल जांगिड़ ने सपत्नीक आहुतियां दी। हवन के लिये सीताराम जी और किशोर जी ने पुरोहित का कार्य किया।