हरेन्द्र विश्वकर्मा समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत
गाजीपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव गाजीपुर निवासी हरेन्द्र विश्वकर्मा को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप ने लखनऊ में हरेन्द्र विश्वकर्मा को मनोनयन पत्र सौंपा। इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम औतार विश्वकर्मा सहित कई वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि हरेन्द्र विश्वकर्मा इससे पूर्व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में जिला महामंत्री व समाजवादी पार्टी में जिला उपाध्यक्ष सहित कई पदों पर रह चुके हैं। श्री विश्वकर्मा ने जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि पार्टी के विश्वास पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप, अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा का आभार प्रकट किया है। हरेन्द्र विश्वकर्मा के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर जिले के विश्वकर्मा समाज मे हर्ष व्याप्त है।